¡Sorpréndeme!

Weather Update: यूपी,राजस्थान में झुलसाएगी गर्मी, Delhi लिए कैसा अलर्ट | IMD | वनइंडिया हिंदी

2025-05-17 255 Dailymotion

दिल्ली (Delhi)और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज कुछ बदला। इसके लिए मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 20 मई के बाद, 21 या 22 मई तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।आईएमडी (IMD) के वैज्ञानिक डॉ.नरेश कुमार (IMD Scientist Dr Naresh Kumar) का कहना है कि "उत्तर-पश्चिम भारत (Northwest India) में राजस्थान (Rajasthan), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पंजाब (Punjab) जैसे राज्यों में कुछ स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। डॉ.नरेश कुमार (IMD Scientist Dr Naresh Kumar) के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक राजस्थान (Rajasthan) के कुछ इलाकों में लू चलेगी,उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी अगले 3-4 दिनों तक लू चलेगी।

#weather #weatherforecast #weatheralertindia #WeatherUpdate #Weatherupdate #heatwave #cyclonealert #upweather #Weatherforecast #Delhincrweather #raining #IMD #mausamupdate

~HT.410~CO.360~ED.110~GR.124~